हरिद्वार पूर्व विधायक संजय गुप्ता हरिद्वार में इन दिनों जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनकर ही नहीं उनका तत्काल निस्तारण कर जनता में सुर्खियों बटोर रहें हैं।
फिर चाहे वो युवा वर्ग हो,क्षेत्र के बुजुर्ग हों या फिर महिलाओं के सम्मान की बात हो,हर किसी के लिए न्याय और सम्मान की लड़ाई में सबका साथ सबका विकास का नारा देते हुए कार्य कर रहें हैं।
जहां एक तरफ वर्तमान जन प्रतिनिध आज तक व्यापारियों के हित में किसी भी बैठक में शामिल ना हो सके वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने व्यापारियों का जब-जब उत्पीड़न हुआ तब-तब तत्काल समर्थन देते हुए प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों के साथ कंधे से कन्धा मिला कर साथ खड़े रहे।यहीं वजह हैं की इस बार हरिद्वार की जनता भी संजय गुप्ता को अपना मेयर चुनकर हरिद्वार का कायाकल्प होते देखना चाहती हैं।
यही कारण हैं कि इन दिनों सामाजिक कार्यक्रमों में पूर्व विधायक संजय गुप्ता की सक्रियता देखी जा रही हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात को जहां सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने संतों के साथ सुना तो पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी अखाड़े जाकर संतों के साथ मन की बात सुनकर संतों के बीच अपनी पैठ बनानी शुरू कर दी हैं। वहीं विगत दिनों बैरागी कैंप में महिलाओं को शॉल बांटकर उनके बीच भी पहुंचने की कोशिश की। इसके अलावा के स्कूलों में जाकर भी बच्चोें को शॉल,स्वेटर,किताबें आदि बांटकर अपनी सक्रियता को समाज में बढ़ा चुके हैं।इस बार पूर्व विधायक संजय गुप्ता हरिद्वार से मेयर का चुनाव लड़ने के पूरे मूड में हैं।यदि ऐसा होता हैं तो हरिद्वार शहर के कई दिग्गजों के अरमानों पर पानी फिरना लाजमी हैं।
